नियमों से खिलवाड़, पुलिस ने की दुपहिया चालकों पर कार्रवाई

कोरबा 31 दिसम्बर। वर्ष 2024 के आगमन से पहले कई प्रकार की हरकतें सडक पर हो रही है। जिला पुलिस ने इससे पहले ही आवश्यक निर्देश जारी करने के साथ खासतौर पर दोपहिया चालकों को नसीहत देते हुए सुधरने को कहा था। एक दिन पहले सडकों पर तमाशा करने पर ऐसे 80 चालक पुलिस के चंगुल में फंस गए। उन पर 15 हजार रुपए की पेनाल्टी की गई।

कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने बीती रात अभियान चलाया और यातायात नियमों से खिलवाड़ करने वालों की निगरानी की। ट्रांसपोर्ट नगर, हसदेव नहर पुल सीतामणी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए तेज रफ्तार से वाहन चलाने, कानफोडू हार्न का उपयोग करने, हेलमेट नहीं लगाने और तीन सवारी चलने के मामले इनमें सामने आए। इनमें से कुछ लोग शराब के नशे में थे। पुलिस ने मौके पर ऐसे वाहन चालकों की खबर ली। उन्हें नियम बताए गए और इन्हें तोडने पर होने वाली कार्रवाई से अवगत कराया। सामान्य मामलों में तत्काल पेनाल्टी की गई। पुलिस ने रात्रि में की गई कार्रवाई के दौरान दोषियों से 15 हजार रुपए की पेनाल्टी वसूल की। जबकि शराब पीकर वाहन चलाने के प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आगे कार्रवाई करने को कहा। आज रात भी इस अभियान को इन स्थानों पर जारी रखा जाएगा। साफ तौर पर कहा गया है कि नियम सभी के लिए है और इसकी अनदेखी करने पर शिथिलता की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
सूत्रों के मुताबिक रात्रि में पुलिस के द्वारा तेज रफ्तार चलने वाले दोपहिया चालकों पर नकेल कसने का काम किया गया।

इस दौरान कई मामले ऐसे भी आए जिनमें लापरवाही का प्रदर्शन चालकों के द्वारा किया गया। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ चालकों ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश भी की। ऐसे में पूरी आशंका बनी रहती है कि वह आगे जाकर किसी को ठोक न दे। बाद में ऐसे मामलों को नकारात्मक रूप से प्रस्तुत करने की कोशिश भी की जाती है। जिस तरह के नमूने यहां-वहां देखने को आ रहे हैं उससे पूरी संभावना है कि 2023 की विदाई और न्यू ईयर के स्वागत के दौरान पुलिस मुख्य मार्गों और दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए बेरिकेट्स लगाने के साथ कार्रवाई कर सकती है। माना जा रहा है कि इस तरह की व्यवस्था होने पर चालक चाहकर भी तेज नहीं चल सकेंगे और अति उत्साह दिखाने पर उन्हें गिरने का डर भी रहेगा।

Spread the word