11 अक्टूबर को जिला पंचायत में विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में दिया जाएगा प्रशिक्षण

कलेक्टर ने सभी शासकीय अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के दिए निर्देश

कोरबा 09 अक्टूबर 2023. विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मतपत्र शाखा/डाकमत पत्र शाखा/निर्वाचन ड्युटी प्रमाण पत्र (ईडीसी) मे आदेशित अधिकारी-कर्मचारियों को 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने दलों के साथ उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी किया है कि कोई भी जिला स्तरीय कर्मचारी बिना कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व अनुमति अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। इसी तरह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Spread the word