हज करने गये परिजन, सूने घर से चोरों ने पार किया महंगा सामान
कोरबा 24 सितंबर। भादो के महीने में एक तरह से चोरों की मौज बनी हुई है। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की घटना हो रही है, जिससे लोग परेशान है। कोयलाचंल दीपका के सुभाष नगर क्षेत्र में पिछली रात्रि को चोरों ने कारनामा कर दिखाया। यहां पर एक मुस्लिम परिवार चोरों के निशाने पर रहा। जिसके यहां से जेवरात के अलावा कई महंगे सामान पार कर दिये गये।
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर दीपका में एसईसीएल का डम्पर आपरेटर कादिर खान पिता याकूब खान निवासरत है। गेवरा परियोजना में उनका नियोजन काफी वर्षों से है। सुभाष नगर में उनकी मां और परिजन रहते है। बीते काफी समय से कादिर की मां का सपना था कि वे अपने धर्म के सबसे पवित्र स्थान मक्का मदीना की हज यात्रा करें। इसे लेकर उनकी अपनी मान्यताएं होती है। काफी प्रयासों के बाद इस वर्ष पंजीयन के साथ उनका नाम चयनित हुआ। इस आधार पर कादीर के छोटे भाई अब्दूल आसिफ के साथ उनकी मां यात्रा के लिए रवाना हुई। इधर घर के बारे में जानकारी जुटाने के साथ चोरों ने प्लानिंग की और घटना को अंजाम दे डाला। बताया गया कि घर के पीछे की खिड़की तोड़कर चोरों ने भीतर प्रवेश किया और तोड़.फोड़ करने के साथ अंजाम दिया। आज सुबह एसईसीएल कर्मी कादिर खान घर की साफ.सफाई करने पहुंचे तो यहां सामानों को बिखरा हुआ देखकर उनके होश उड़ गये। उन्होंने अपने परिचितों को इस बारे में जानकारी दी।
कुछ दिन पहले ही कादिर के छोटे भाई आसिफ की सगाई की रस्म पूरी हुई थी। इसके साथ ही आगे विवाह की तैयारियां चल रही थी। इस सिलसिले में कई सामान खरीदे गये थे, जो चोरों की भेंट चढ़ गये।
बताया गया कि मौके से लेपटॉप, सोने की अंगूठी, चांदी के पांजेब, कीमती लंहगा सहित आदि सामान सुभाष नगर के इस आवास से शातिर चोरों के द्वारा पार कर दिये गये है। कोयलांचल में काफी समय से एसईसीएल की खदानों से सरेआम डीजल और कोयला की चोरी होती रही है। संगठित गिरोह इस कारनामें को अंजाम दे रहा है। ऐसे मामलों को लेकर कहा जाता रहा है कि सत्ता से लेकर सरकारी तंत्र की खूली छूट के कारण यह सब होते रहा है। अब फिर लोगों के घर चोरों के निशाने पर है। सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस की पेट्रोलिंग कहां पर हो रही है। एक दिन पहले ही कोरबा में सीएसईबी कालोनी और खपराभट्टा में चोरों ने उत्पात मचाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया था।