यातायात पुलिस ने की 90 वाहनों पर कार्रवाई
कोरबा 24 सितंबर। जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण के मार्गदर्शन में हादसे रोकने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत ट्राफिक पुलिस ने मोव्हीएक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 90 वाहनों से 35 हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल किया है।
जानकारी के अनुसार जिले के नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्गों में लगातार हो रही हादसों पर अंकूश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री किरण ने यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसी के परिपालन में यातायात डीएसपी के आदेशानुसार कल कार्रवाई करते हुए यातायात थाने के एएसआई मनोज राठौर, प्रधान आरक्षक ब्रिजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े व हमराह स्टाफ मोव्हीएक्ट की धारा 3/181 लायसेंस नहीं होने पर 1000 रूपये जुर्माना, वाहन का बीमा नहीं होने पर धारा 186/196 में 1000 रूपये का जुर्माना, आरसी बुक नहीं होने पर धारा 130 ;3/177 में 500 रूपये जुर्माना, प्रदूषण के कागजात नहीं होने पर 800 रूपये धारा 109 ;2/177 में तथा तीन सवारी दुपहिया वाहन चलाये जाने पर धारा 128/177 में 500 रूपये मोव्हीएक्ट के तहत जुर्माना राशि वसूला गया। जिसे शासकीय कोष में यातायात पुलिस द्वारा जमा किया जायेगा।
कोतवाली पुलिस द्वारा सुनालिया चौक डीडीएम रोड में शिकंजा कसते ही गत रात्रि 3 एक्टिवा, 1 पल्सर, 1 सीडी डिलक्स, 1 बिना नंबर का बाईक छोड़कर डीडीएम रोड में उद्यान के पास से नशेड़ी भाग गये। इन वाहनों को एएसआई अजय सिंह, टंकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक गोपाल साहू, लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक सुनील राजपूत, त्रिनेंद्र सोनी द्वारा लाकर कोतवाली में खड़ा कर दिया गया।