देश में आज @ कमल दुबे
*शनिवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार तेईस सितंबर सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, उपराष्ट्रपति राजस्थान के दूदू जिले में संत शिरोमणि धन्ना भगत की जन्मस्थली नोखा नदी चौरू का दौरा करेंगे और मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन करेंगे।
• इस अवसर पर पीएम मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सभा को भी संबोधित करेंगे.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी का दौरा करेंगे, पीएम मोदी दोपहर करीब 1:30 बजे वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।
• पीएम मोदी अपराह्न लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे।
• पीएम मोदी पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.
• पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में महिला आरक्षण बिल पर वाराणसी की महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे।
• केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पणजी में फोर्ट अगुआड़ा लाइटहाउस से भारत के पहले लाइटहाउस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे।
• डीईपीडब्ल्यूडी (दिव्यांगजन), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सरकार के तत्वावधान में भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी), नई दिल्ली। भारत सरकार भीम हॉल, डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ, नई दिल्ली में सांकेतिक भाषा दिवस-2023 मनाएगी.
• पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति की पहली बैठक नई दिल्ली में होगी.
• कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी चुनावी राज्य राजस्थान के जयपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
• डूसू चुनाव 2023-24 के लिए वोटों की गिनती कॉन्फ्रेंस सेंटर, बॉटनी डिपार्टमेंट के सामने, नॉर्थ कैंपस, डीयू में सुबह 8 बजे से होगी।
• नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड” राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित शीर्ष चीनी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए चीन की आठ दिवसीय यात्रा पर होंगे।
• चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग हांगझू में 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.
• पुरुष हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक मुक्केबाजी पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन हांग्जो में एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे।
• इस बार एशियाई खेलों में कुल 655 भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा दल है।
• सांकेतिक भाषाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729