भारी वर्षा ने निचली बस्तियों की बढ़ायी समस्या

कोरबा 22 सितंबर। पिछली रात्रि से कोरबा जिले में हो रही घनघोर बारिश के कारण भले ही कृषि क्षेत्र को राहत मिली है लेकिन आवासीय क्षेत्र में समस्याएं पैदा हो गई है। नाला और नालियां कलवर्ट नदी के अंदाज में बह रहे हैं। निचली बस्ती में बरसाती पानी का प्रवेश होने से लोगों को कई प्रकार के मुश्किलों से दो-चार होना पड़ रहा है।

म्युनिसिपल कारपोरेशन क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर भारी बारिश के चलते इस प्रकार के हालात निर्मित हुए हैं। शुक्रवार की सुबह लोगों ने घर के भीतर और आसपास के परिसर में घुसे हुए पानी को बाहर निकलने को लेकर जमकर मशक्कत की। सीतामणी, इम्लिदुग्गु, लालघाट, कलमीदुग्गु, कोहाडिया समेत कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों के सामने मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो गया है। बताया गया कि कई स्थान पर सडक़ काफी ऊंची है और रिहाईसी क्षेत्र नीचे है इसलिए जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जबकि कुछ स्थानों पर मानसून से पहले नालियों की साफ सफाई बेहतर ढंग से नहीं होने के कारण वहां का जमा हुआ कचरा बाहर नहीं आ सका। ऐसे में बारिश के पानी को आगे निकलने की जगह नहीं मिली और उसने रिहाई इसी क्षेत्र में लोगों के घरों को अपने निशाने पर लिया। काफी समय से लोगों के द्वारा शिकायत की जाती रही है कि उनके इलाके में समस्याएं भरी हुई है और इनका समाधान होना चाहिए। स्लम बस्ती की बात छोड़ दी जाए तो आरएसएस नगर वार्ड संख्या 23 में भी इस प्रकार की समस्याएं आज देखने को मिली और यहां के लोग इसे लेकर परेशान रहे।

Spread the word