लकड़ी लेने जंगल गए वृद्ध को लोनर हाथी ने कुचलकर मार डाला

कोरबा 16 सितंबर। जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथी मानव द्वंद थमने का नाम ही नही ले रहा है यहां के दंई रेंज में हिंसक व बेकाबू हुए लोनर हाथी ने शुक्रवार की शाम लकड़ी लेने गए एक वृद्ध पर हमला कर कुचल दिया जिससे ग्रामीण की मौके पर मौत गई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ कुमार निशांत, एसडीओ संजय त्रिपाठी सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। और आवश्यक कार्यवाही करने व शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृत देह को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया। वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण को कुचले जाने की यह घटना कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केदंई रेंज के कोरबी सर्किल में स्थित ग्राम कापानवापारा घटित हुई । बताया जाता है कि यहां के निवासी मंगल सिंह 74 वर्ष लकड़ी लेने जंगल गया था। तभी उसका समाना क्षेत्र में मौजूद लोनर हाथी से हो गया। लोनर ने उसे देखते ही सूड से उठाकर पटक दिया और पैरो तले कुचल दिया । जिससे उसकी मौत हो गई। लोनर हाथी ने घटना को अंजाम 4 बजे के लगभग दिया था। लेकिन पता रात्रि 8 बजें लगभग चला । तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई । जिस पर डीएफओ, एसडीओ रेंजर सीएफओ सहित वन विभाग की टीम मौके पहुंची। और जरूरी कार्यवाही की। डीएफओ ने बताया कि लोनर का लोकेशन मिलते ही वन विभाग अपरान्ह 3 बजे मुनादी करा दी थी। लेकिन ग्रामीण ने इसे नजर अंदाज किया। और लंकडी़ लेने जंगल चला गया और हाथी का शिकार हो गया।

Spread the word