सरगुजा : वाहन चेकिंग के दौरान कोरबा निवासी के कार में मीले 17 लाख कैश

सरगुजा 15 सितंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष जांच- पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है। इस जाँच अभियान में प्रदेश के कई जिलों में जाँच के दौरान लाखों रुपए बरामद हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज सरगुजा पुलिस द्वारा जारी सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोरबा जिले की एक कार से 17 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है।

थाना उदयपुर द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान अम्बिकापुर की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 को उदयपुर के सामने एनएच 130 मुख्य मार्ग पर रोक कर चेक किया गया तो उसमे 17 लाख रुपये नगद पाया गया। वाहन मालिक से उक्त नगद रकम के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाया जिस कारण प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है। कार मालिक का नाम ओंकार सिंह राणा है जो कोरबा जिले के विकासनगर (कुसमुंडा थाना क्षेत्र) का रहने वाला व एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है।

Spread the word