कोरबा 12 सितम्बर। पसरखेत वन परिक्षेत्र में कार्यालय में 11 सितंबर सोमवार को वन शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई और शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वन शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट मौन रखा गया।

रेंजर तोषी वर्मा ने बताया की वन शहीद दिवस यह दिन देशभर में तैनात उन कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने भारत में वन्यजीवों, जंगलों और जंगलों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस दिन वन रक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। वन शहीद दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक रहे उपस्थित।

Spread the word