सरपंच-सचिव को जनपद सीईओ ने 13.33 लाख जमा कराने जारी किये निर्देश

कोरबा 06 सितंबर। कोरबा विकासखंड व जनपद कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला के पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्य कराए। निर्माण कार्य की राशि का आहरण तो कर लिया गया है, मगर अब तक पूर्व सरपंच को राशि प्रदान नहीं की गई है। वर्तमान सरपंच और सचिव पर राशि आहरण कर दबा लेने का आरोप हैं। बताया जा रहा हैं की मामले में शिकायत पूर्व सरपंच श्रीमती अनिता कंवर ने की है।

आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत श्रीमती अनिता कंवर पति पवन सिंह पूर्व सरपंच द्वारा किये जाने के बाद इसकी जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जनपद सीईओ ने वर्तमान सरपंच व सचिव को निर्देशित किया है कि सीसी रोड निर्माण खेतार राशि 6 लाख रुपये तथा सीसी रोड तिलाईडाँड़ राशि 733092 रूपए कुल राशि 13 लाख 33 हजार 092 रुपये जो आहरण उपरांत सम्बन्धित को प्रदान नहीं किया गया है। उक्त राशि चेक डिमांड ड्राफ्ट एवं आरटीजीएस के माध्यम से कार्यालय में जमा कराने निर्देशित किया गया है।

Spread the word