गांजे की खेती करने वाले पर साइबर सेल कोरबा एवं चैतमा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

बाड़ी से 10 नग गांजा का पौधा वजनी 19.690 kg किया गया जप्त

कोरबा। दिनाँक 03/09/23 को मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि डिडामहुआ पटपरा चैतमा निवासी छात्रपाल सिंह कंवर अपने बाड़ी में भारी मात्रा में गांजा का पेड़ लगाकर उसकी खेती कर रहा है। मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा निर्देशित करने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, अनुभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी कोरबा सनत सोनवानी के नेतृत्व में चौकी चैतमा प्रभारी सउनि सुरेश कुमार जोगी के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाया गया।

टीम के द्वारा डिडामहुआ पटपरा चैतमा जाकर छत्रपाल सिंह कंवर की बाड़ी में दबिश दि गई। दबिश के दौरान छत्रपाल सिंह कंवर बाड़ी में मौजूद मिला। बाड़ी में 10 नग गांजे का पौधा लगाकर इसकी खेती कर रहा था। आरोपी छत्रपाल से इसके बारे में पूछा गया तो वह इस बारे में गोल-मोल जवाब देने लगा। विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी के बाड़ी से 10 नग गांजा का पौधा वजनी 19.690 kg को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word