जिले में अब तक 751.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई दर्ज
कोरबा 05 सितंबर 2023। जिले में 01 जून से अब तक 751.0 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 04 सितंबर तक औसत वर्षा 955.4 मिमी हुई है। बीते 24 घंटो में 21.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील कोरबा में 751.2 मिमी, भैंसमा में 821.2 मिमी, करतला में 798.0 मिमी, कटघोरा में 844.2 मिमी, दर्री में 845.8 मिमी, पाली में 686.6 मिमी, हरदीबाजार में 604.4 मिमी, पोड़ी-उपरोड़ा में 730.6 मिमी एवं पसान में 677.4 मिमी वर्षा हो चुकी है। अब तक सर्वाधिक वर्षा दर्री तहसील में दर्ज की गई है।