देश में आज @ कमल दुबे
*सोमवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार चार सितंबर सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सुबह 9:30 बजे अशोका होटल, चाणक्यपुरी में एमओआरटीएच/एनएचएआई/एनएचआईडीसीएल के सभी आरओ/पीडी/ईडी की बैठक के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे।
• केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, परषोत्तम रूपाला मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में एक दिवसीय “मत्स्य पालन के लिए केसीसी पर राष्ट्रीय सम्मेलन” की अध्यक्षता करेंगे।
• केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी.किशन रेड्डी सुबह 11 बजे समवेत ऑडिटोरियम, आईजीएनसीए, जनपथ, नई दिल्ली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा “एक विरासत 2.0 कार्यक्रम अपनाएं” भारतीय विरासत ऐप और ई-अनुमति पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
• पंचायती राज मंत्रालय हैदराबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय हितधारक परामर्शदात्री कार्यशाला का आयोजन करेगा।
• नौसेना कमांडरों के 2023 के सम्मेलन का तीन दिवसीय, दूसरा संस्करण नई दिल्ली में शुरू होगा; रक्षा राज्य मंत्री सम्मेलन के दौरान नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे, रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे.
• भारतीय वायु सेना चीन और पाकिस्तान सीमाओं पर 11 दिवसीय मेगा अभ्यास (त्रिशूल) आयोजित करेगी.
• भारत और ब्रिटेन के वरिष्ठ अधिकारी नई दिल्ली में प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए 13वें दौर की बातचीत शुरू करेंगे.
• जम्मू और कश्मीर, केंद्र शासित प्रदेश सभी 20 जिलों में 4-10 सितंबर तक ‘भ्रष्टाचार मुक्त जम्मू-कश्मीर’ सप्ताह मनाएंगे.
• कर्नाटक के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव जनगांव के वाल्मिडी गांव में मंदिर का उद्घाटन करेंगे और श्री सीता रामचन्द्र स्वामी की मूर्तियों की पुनः स्थापना में भाग लेंगे।
• कर्नाटक सरकार कम बारिश से जूझ रहे तालुकों को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने पर निर्णय लेगी.
• मध्य प्रदेश में मंडी टैक्स और बेसहारा शुल्क के विरोध में मंडी व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
• विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की चार सदस्यीय टीम प्रशासन और हितधारकों से बात करने के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय का दौरा करेगी.
• तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन काला सागर अनाज समझौते पर चर्चा करने के लिए सोची के रिसॉर्ट शहर में मिलेंगे.
• भारतीय ”कीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा, जिससे एशिया कप के लिए शेष भारत के अभियान में उनकी भागीदारी निर्धारित की जाएगी।
• एशिया कप 2023, भारत बनाम नेपाल 5वां मैच, ग्रुप ए (डी/एन), पल्लेकेले में, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729