खेल दिवस पर ग्राम सुखरीकला में निकाली गई साइकिल रैली

एनएसएस के अधिकारी रैली में हुए शामिल

कोरबा 01 सितंबर। कोरबा जिलान्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकालकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के रूप में मनाया।

साइकिल रैली में छात्र-छात्राओं के अलावा एनएसएस के अधिकारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर खेल शिक्षक एस के कालेलकर पीटीआई के नेतृत्व में बालिका वर्ग कबड्डी खेल प्रतियोगिता एवं पौधारोपण भी आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख प्राचार्य बी एल चौधरी ने कहा कि खेल भावना से छात्र-छात्राओं में मानसिक विकास के साथ-साथ चारित्रिक विकास का गुण बच्चों में निखार लाता है। खेल भावना से डिप्रेशन, कुपोषित विचार, मानसिक विकार आदि बीमारी को खत्म किया जा सकता है।

इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डी.सी.बंजारे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी आर के राठौर, एस के कालेलकर पीटीआई, एम.अवस्थी, पुरुषोत्तम कंवर, संजय कर्ष सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी, सदस्य, छात्र-छात्राएं, ग्रामीण सहित पंचायत के पंच शामिल रहे।

Spread the word