हर दिन

*रविवार, सावन, शुक्ल पक्ष, तृतीया, वि. सं. २०८० तद्नुसार सत्ताईस अगस्त सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में बी20 समिट इंडिया 2023 को संबोधित करेंगे

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह खम्मम के बीजीएनआर कॉलेज मैदान में किसान-उन्मुख सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे

• G20-मुख्य विज्ञान सलाहकारों की गोलमेज बैठक की तीन दिवसीय, दूसरी बैठक गांधीनगर में शुरू होगी

• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शाम 6 बजे तिरुवनंतपुरम के निशागांधी ओपन एयर ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय ओणम सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे।

• शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे हिंगोली में एक सार्वजनिक रैली करेंगे

• मध्य रेलवे का मुंबई मंडल मेगा ब्लॉक संचालित करेगा

• ओडिसी नृत्य महोत्सव, नमन 2023 बेंगलुरु में शुरू होगा

• चंडीगढ़ आदित्य अकादमी चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में पंजाब कला भवन के लाउंज में “त्रिभाषी कवि दरबार” (कवि संगोष्ठी) का आयोजन करेगी।

• अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो अमेरिका-चीन वाणिज्यिक संबंधों और अमेरिकी व्यवसायों के सामने आने वाली चुनौतियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए चीन की चार दिवसीय यात्रा पर होंगी।

जापानी एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) चंद्रमा की जांच के लिए अपना स्मार्ट लैंडर (SLIM) मिशन लॉन्च करेगी।

• राष्ट्रीय सिनेमा दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word