किसान, मजदूर, युवा, बुजुर्गों ,कार्मिकों वंचितों समेत विभिन्न वर्गों के हितार्थ समयबद्द नियोजन के मिले सुझाव – अमर अग्रवाल

जगजाहिर भ्रष्टाचार पर ईडी की कार्यवाही पर प्रधानमंत्री श्री मोदी पर मुख्यमंत्री बघेल की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण – अमर अग्रवाल

राजिम और अभनपुर में भाजपा को जिताने की पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने की अपील

रायपुर 23 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक श्री अमर अग्रवाल घोषणा पत्र के लिए विभिन्न वर्गों से राय शुमारी करने आज दिनांक 23 अगस्त को रायपुर संभाग के आरंग अभनपुर और राजिम विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कहा भाजपा का संगठन हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।अभनपुर से श्री इंद्र कुमार साहू एवं तीर्थ नगरी राजिम में श्री रोहित साहू को की जनता की सेवा के लिये भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है।भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार को बदलकर सही मायने में प्रदेश का विकास सुनिश्चित करना सभी वर्गों के हितों की सभी की भागीदारी से संरक्षा करना प्रमुख लक्ष्य है,संगठनात्मक दृष्टि प्रदेश से लेकर विधानसभावार बूथ लेवल में भाजपा कार्यकर्ता सजग संकल्पित,प्रतिबद्ध प्रयास कर रहे हैं।

अमर अग्रवाल ने आरंग के प्रवास के दौरान पूर्व विभिन्न सामाजिक संगठन, सरकारी कर्मचारी संगठनों, फुटकर व्यवसायियों, मजदूरों, किसानों भाइयों सहित पार्टीजनों से मिलकर घोषणा पत्र के संबंध में सुझाव लिया।उन्होंने पार्टीजनों को संबोधित करते हुए कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक साख बढ़ी है, वैश्विक महंगाई के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था स्वीकार की पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।छ ग में जग जाहिर भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी की कार्यवाही पर प्रधानमंत्री जी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना, शिष्टाचार एवं मर्यादा से परे आचरण है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सुराजी अभियान, आर्थिक तरक्की का मॉडल फ्लॉप शो साबित हुआ है।अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र के नाम पर लोगो से छलावा किया। थोड़े ही समय में घोषणा पत्र निर्माण के लिए भाजपा की समिति को जन समुदाय से मिल रहे हैं सुझावों को देखकर मालूम होता है कि जनमत का रुझान भारतीय जनता पार्टी को सेवा अवसर प्रदान करने के पक्ष में है। मील सुझावों के अनुसार भाजपा के घोषणा पत्र में गांव गरीब, किसान, मजदूर, युवा, बुजुर्गों माताओं, बहनों, वंचितों, व्यापारी, उद्यमी ,कर्मचारी, पेशेवर आदि समस्त वर्गों के हितों के कल्याण के लिए समयबद्द नियोजन के लक्ष्य रखे जाएंगे।अमर अग्रवाल ने बताया।

ईमेलआईडीcgbjpmannkibaat2023@gmail.com और व्हाट्सएप नम्बर 9548656500 के माध्यम से भी घोषणा पत्र हेतु आमजन अपना सुझाव भेज सकते है।इस अवसर पर इन्दरसाहू, रोहित साहू ,अशोक बजाज जिला प्रभारी घोषणा पत्र समिति, संजय ढ़ीढ़ी, के.के भारद्वाज, रामकुमार साहू,चंद्रशेखर साहू, रोहित साह, रेखा सोनकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर,महेश यादव,कमल सिन्हा, विनोद सोनकर, सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू, डॉ. दिलीप साहू, नेहरू साहू, राजेंद्र शर्मा आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Spread the word