मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ली गयी शपथ

कोरबा 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र कोरबा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंध नरेंद्र युवा मंडल एवं अनूप युवा मंडल द्वारा माटी को नमन, वीरो को वंदन थीम पर मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम किया गया। यह अभियान 9 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त को समापन होगा । ग्राम बेलाकछार के पास बाल सदन उ मा विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर रेंजर जयंत सरकार, विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार कौशील एवं यूनीसेफ के तरफ से जिला समन्वयक प्रथमेश मानकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी शुभजीत डे द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर की गई उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में युवाओं एवं अन्य सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। सभी युवाओ ने रोपित किये हुए पौधों को संरक्षित करने की सपथ ली। उसके पश्चात पंच प्राण की शपथ ली गई एवं मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नरेंद्र युवा मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया।

Spread the word