खदान में घुसे चोरों ने सुरक्षाकर्मी का सिर फोड़ा

कोरबा 11 अगस्त। औद्योगिक जिला कोरबा में एसईसीएल की कोयला खदान एक बार फिर चोरों के निशाने पर हैं। पिछली रात्रि चोरी के इरादे से आए अराजक तत्वों ने कोरबा क्षेत्र की सिंघाली अंडरग्राउंड माइन्स में एक सुरक्षा कर्मी को बुरी तरह से घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की जानकारी बाकीमोगरा पुलिस को दी गई है। देर रात्रि हुई इस घटना में शांतिलाल नामक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है। उसे सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी मिली की एसईसीएल की कोरबा क्षेत्र की खदान सिंघाली मैं चोरों के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया। वे 20 की संख्या में आये थे। खदान के एक हिस्से में मौजूद सामान को चोरी करना उनका इरादा था। सुरक्षा कर्मी इस पर हरकत में आए और चोरों को ललकारा। इस दौरान चोरों ने चोरों ने सुरक्षा कर्मी पर अपने पास रखे सामानों से हमला कर दिया। घटना में सुरक्षा कर्मी के सिर पर गंभीर चोटे आई जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। अपरा तफरी की स्थिति होने पर शोर उचक्के यहां से भाग खड़े हुए। बाद में विभागीय कर्मचारियों ने पीडि़त को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की जहां पर उसका उपचार जारी है बताया गया कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में घटनाएं हो चुकी है लेकिन उन पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी स्तर पर प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। इनके चलते चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। यह बात अलग है कि खदानों में हो रहे कारनामों को लेकर चिंतित ट्रेड यूनियन की ओर से कई मौका पर राज्य शासन के अधिकारियों से मिलकर चिंता जताई गई है और इस दिशा में इस कदम उठाने को कहा गया है । लेकिन अफसोस है कि इतना सब होने पर भी नतीजे काफी दूर हैं और इन सब का खामियाजा कॉलरी कर्मियों को उठाना पड़ रहा है।

Spread the word