महापौर ने वार्ड क्र. 11 में लगे नेत्र शिविर का किया शुभारंभ

कोरबा 10 अगस्त। आज वार्ड क्र. 11 नई बस्ती में श्रीगणेश विनायक आई हास्पिटल कोरबा के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन में कराया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने नेत्र शिविर का शुभारंभ कराया, उनके साथ वार्ड क्र. 11 के पार्षद दिनेश सोनी उपस्थित थे। वार्डवासियों की नेत्र (दृष्टि) की समस्या को देखते हुए नेत्र चिकित्सकों के माध्यम से इस शिविर का आयोजन किया गया। आंखों की जांच, चश्में का नम्बर प्रदान कर उन्हें लगने वाले चश्में प्रदान कराने तथा मोतियाबिन्द की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई, जिसका लाभ वार्ड की जनता को मिल रहा है। महापौर ने बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है, उसका भ्ज्ञी लाभ पूरे क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।

शिविर के दौरान महापौर श्री राजकिशेार प्रसाद के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर के अलावा पार्षद दिनेश सोनी, मनोज यादव, शिव कुमारी दिव्य, संतोष साहू, चन्द्रकांत श्रीवास, सरस्वती, अंजू रत्नाकर, आरती वस्त्रकार, चन्द्रहास श्रीवास, सुरेश साहू व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Spread the word