मकान से चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, साढ़े चार लाख के जेवर बरामद
कोरबा 31 जुलाई। पुरानी बस्ती के एक मकान में घुस कर 10 तोला सोना और एक किलो से अधिक चांदी के जेवर, नगदी व मोबाइल की चोरी करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपित नीरज सोनी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली अंतर्गत शैलेन्द्र सिंह राजपूत पुरानी बस्ती भंडारी चौक निवासी है और एसईसीएल कुसमुंडा से वर्ष 2020 में रिटायर हुए हैं। उसकी पुत्री प्रिया सिंह परीक्षा देने के लिए ओडिसा से कोरबा आई थी, जिसे 26 जुलाई को ओडिसा स्थित ससुराल छोडकऱ शैलेंद्र सिंह घर लौटे थे। प्रिया का कमरा अलग है और उसके बगल में शैलेन्द्र का कमरा है। 27 जुलाई की रात प्रिया के कमरे को बंद करना भूल गए थे और पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए। 28 जुलाई को सुबह 4.45 बजे शैलेंद्र की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि बेटी प्रिया के कमरे में रखी दोनों आलमारी को खुली और सामान बिखरा हुआ पाया। साथ ही पत्नी नंदा देवी की भी आलमारी का लाकर खुला था। आलमारी व लाकर में रखे सोने का हार, अंगूठी, मंगलसूत्र, चैन, कान का लटकन, कान की बाली, फुल्ली समेत चांदी के लगभग एक किलो वजनी 12 पायल, 14 जोड़ी बिछिया, हाथ पोश, चांदी की चूड़ी के अलावा नए-पुराने एक, दो, पांच, 50 व पांच सौ रुपए के लगभग तीन हजार रुपए, रेडमी कंपनी का मोबाइल समेत कुल लगभग 4.50 लाख रुपये की चोरी कर ली गई। शैलेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने शक के आधार पर संजय नगर निवासी नीरज सोनी को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी नीरज सोनी के पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है। इस दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का पुरा सामान बरामद कर लिया है।