कोरबा 26 जुलाई। मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत उचलेंगा के आमापारा निवासी कृषक कल दोपहर को पंप के लिए पेट्रोल-डीजल लेने के लिए बांगो रवाना हुआ। जबकि उसकी पत्नी ने घर में छककर कच्ची मदिरापान करने के बाद जहरपान कर ली। जिससे कि उसकी उपचार के लिए अस्पताल लाए जाने से पहले ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उचलेंगा के आमापारा के आश्रित मोहल्ला किरपी उरांव बस्ती निवासी समार साय उरांव उम्र 46 कल दोपहर को अपने खेती-किसानी के लिए लगाए गए पंप के लिए पेट्रोल-डीजल लाने के लिए जेरीकेन लेकर मोरगा के लिए निकला। इधर उसकी आदतन शराब में लिप्त रहने वाली पत्नी फूलबाई उम्र 45 ने घर में जमकर कच्ची महुए की शराब का सेवन करने लगी। यहां तक कि पूर्व में किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते उसने धान फसल पर छिडक़ाव के लिए रखे हुए कीटनाशक जहर का भी सेवन कर लिया। जिससे कि उसकी हालत बिगडऩे लगी और वह लगातार घर में उल्टियां करने लगी। बताया जाता है कि शाम 6 बजे के लगभग जब समार साय उरांव मोरगा से पेट्रोल लेकर घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी की हालत काफी खराब हो चुकी है और पास में उल्टी कर चुकी है। यहां तक कि उसके मुंह से लगातार झाग निकल रहा था। यह देखकर उसने एंबुलेंस के लिए फोन किया। इधर जब तक एंबुलेंस उसके घर देर रात तक पहुंचती कि उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना समार साय द्वारा दिए जाने पर मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने मर्ग क्रमांक 63/23 एवं सीआरपीसी की धारा 174 कायम कर आज सुबह शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत उसे पीएम के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word