कोरबा 15 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा में सिविल लाइन थाना की सीएसईबी चौकी पुलिस ने एक फर्जी सिटी एसपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायिक रिमांड पर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी जिले के कटघोरा का ऐडवोकेट बताया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष जिले के दीपका थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें विनोद श्रीवास नामक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में कटघोरा निवासी एक एडवोकेट अजय साहू ने पंप हाउस कोरबा के निवासी राजेश दास को फोन किया और स्वयं को सिटी एसपी बतलाते हुए उपरोक्त दुर्घटना प्रकरण में झूठी गवाही देने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया। राजेश दास पिछले वर्ष तक दीपिका क्षेत्र में एक निजी परिवहन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। उसी दौरान सड़क हादसा हुआ था जिसमें किसी निजी कंपनी में काम कर रहे एक अन्य युवक विनोद श्रीवास की मौत हो गई थी।

सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि आरोपी अजय साहू इसी मामले में झूठी गवाही देने के लिए राजेश दास पर दबाव बना रहा था। उसने मामले में गवाही देने पर किसी तरह की परेशानी नहीं होने का भरोसा राजेश दास को दिलाने का प्रयास किया वही गवाही नहीं देने पर प्रताडि़त करने की धमकी भी दी।

राजेश दास को कथित सिटी एसपी की सत्यता पर संदेह हुआ तो वह अपने निवास क्षेत्र की सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंच गया और अपना संदेह जाहिर करते हुए मामले की शिकायत कर दी। पुलिस को उसने अजय साहू से हुई बातचीत का ऑडियो भी उपलब्ध कराया जो उसके मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया था। पुलिस ने छानबीन के बाद अजय साहू को गिरफ्तार कर लिया और जे एमएफसी के न्यायालय में शुक्रवार को पेश किया जहां से आरोपी एडवोकेट अजय साहू की जमानत अर्जी निरस्त कर ज्यूडिशियल रिमांड पर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

Spread the word