स्कूल के सामने राखड़ डंप: प्रधान पाठक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर रोक लगाने की मांग की
कोरबा 11 जुलाई। जिले में यहां वहां जहां तहां राखड़ को डंप कर ही रहे हैं अब स्कूल के सामने भी राखड डंप कर ढेर लगा दिया गया है। ये राखड स्कूली छात्र छात्राओं की सेहत पर विपरीत प्रभाव डालेगा जिससे बच्चे विभिन्न रोग से ग्रसित होकर बीमार हो सकते हैं? अज्ञात व्यक्ति द्वारा राखड़ डंप करने के मामले में स्कूल के प्रधान पाठक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर रोक लगाने मांग की है।
मामला दर्री क्षेत्र के वार्ड क्र. 52 का है जहां शा पूर्व मा.शाला भदरापारा के सामने खुले मैदान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा राखड़ डंप कराया जा रहा है। स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सेहत की चिंता करते हुए राखड डंप करने के कार्य पर रोक लगाने मांग की है। प्रधान पाठक ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि नपानि. कोरबा अंतर्गत वार्ड क्र.52 में संचालित शा पूर्व मा. शाला भदरापारा के आगे खुले मैदान में अज्ञान व्यक्ति द्वारा राखड़ डंप करवाया जा रहा है। राखंड डंप करने से बरसात का पानी विद्यालय परिसर में भरने की संभावना है, साथ ही राखड उडऩे से मध्यान्ह भोजन पकाने एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। विद्यालय परिसर के आसपास खुले मैदान में अज्ञान व्यक्ति द्वारा राखड डंप करवाया जा रहा है, इस पर शीघ्र ही रोक लगाई जाए।