मितानिन ने किया किसी जहरीले पदार्थ का सेवन, उपचार जारी
दो युवकों पर प्रताडऩा का आरोप
कोरबा 04 जुलाई। कोरबा विकासखंड के ग्राम परसाखोला के चौपाल में किसी मसले को लेकर बैठक चल रही थी। इस दौरान दो युवकों ने मितानीन पर कुछ गंभीर आरोप लगाते हुए ताना मारा। बताया जा रहा हैं की यह बात मितानीन को नागवार गुजरी। उसने हताशा में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे हालत बिगडऩे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। मामले में पुलिस ने पीडि़ता का कथन दर्ज कर लिया है।
कोरबा विकासखंड के ग्राम परसाखोला में अर्जुन सिंह राठिया निवास करता है। उसकी पत्नी रामायण बाई राठिया गांव में मितानीन का काम करती है। उसने बीते सप्ताह घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसकी भनक परिजनों को तब लगी, जब उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर पीडि़ता का कहना है कि वह किसी महिला को प्रसव के लिए लेकर अस्पताल आई थी। वह प्रसुता को अस्पताल में छोड़ घर लौट गई थी। दूसरे दिन ग्राम में बैठक चल रही थी। बैठक में ग्राम के कई लोग मौजूद थे। वे आपस में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान दो युवको ने मितानीन पर कुछ गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया। वे गर्भवती महिला और मरीजों को अस्पताल में छोड़कर आ जाने की बात कहते हुए ताना मारने लगे। जबकि पीडि़ता का कहना है कि वह पूरी इमानदारी से मितानीन के कार्य का निर्वहन कर रही है। उसे युवकों के आरोप बर्दाश्त नही हुए। इसलिए घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।