हैवी ब्लास्टिंग होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, कलेक्टर से की शिकायत
कोरबा 25 जून। कोरबा जिलान्तर्गत युवा कांग्रेस के पाली-तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम घोसरा में विगत वर्षों से दिलीप बिल्डकॉन नामक कंपनी के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के माध्यम से बोल्डर को तोड़कर क्रेशर मशीन से गिट्टी एकत्रित कर भारी मात्रा में अवैध परिवहन तथा ओवर लोडिंग परिवहन किया जा रहा है। इससे आम लोगों को एनएच में आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हैवी ब्लास्टिंग से घोसरा वासियों के घरों में दरारें उत्पन्न हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है। साथ ही कंपनी ने ग्राम पंचायत एवं राज्य सरकार को राजस्व से वंचित रखा है।
युवा कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए अवैध गिट्टी परिवहन व पत्थर खदान को बंद कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी।