काम पर जाने से कर्मियों को रोकने का आरोप लगा, सहायक श्रम आयुक्त से की गई शिकायत

कोरबा 15 जून। एसईसीएल सरायपाली प्रबंधक द्वारा कोयला मजदूर पंचायत से जुड़े कामगारों को सेवा में उपस्थित होने से जबरन रोका जा रहा है। मामले की शिकायत सहायक श्रम आयुक्त से की गई है। इस संबंध में संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्रपाल सिंह तंवर की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें कहा गया है कि विगत 28 अप्रैल को महाप्रबंधक एसईसीएल कोरबा क्षेत्र को 9 सूत्रीय माँग पत्र सौंपते हुए आंदोलन की सूचना दी गई थी। जिस पर 11 मई को उप क्षेत्रीय प्रबंधक सरायपाली व अन्य अधिकारी गण के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में ठेका कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

उक्त प्रकरण में विभागीय स्तर पर संराधन प्रक्रिया भी जारी है। इसी दौरान प्रबंधक सरायपाली द्वारा 40 कामगार जो उक्त प्रकरण से संबंधित है कि सेवाओं पर जबरन रोक लगा दी गयी है। मामले में वैधानिक कार्यवाही की मांग की जा रही है।

Spread the word