किशोरी के मृतकारित मामले में फरार चालक गिरफ्तार

कोरबा 07 जून। जिले के बांगो थानांतर्गत मोरगा चौकी के ताराघाटी में अंबिकापुर कोतवाली पुलिस के वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पलट देने के कारण 14 वर्षीय किशोरी की दुर्घटना में हुई मृत्यु के मामले में फरार वाहन चालक को मोरगा पुलिस ने गत रात्रि छापा मारकर बौरीपारा अंबिकापुर से गिरफ्तार कर कोरबा ले आई जिसे आज कटघोरा जेएमएफसी न्यायालय पेश किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर कोतवाली के तात्कालिक टीआई अजय मिंज वर्तमान समय में डीएसपी रायपुर के बोलेरो वाहन को अंबिकापुर कोतवाली अंतर्गत बौरीपारा निवासी विकास कुमार दुबे उम्र 37 पिता अरूण कुमार दुबे चला रहा था। तत्कालीन समय वर्ष 2012 में टीआई श्री मिंज को लेकर वह बिलासपुर आया था, वहां से लौटते वक्त बांगो थाने की मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत ताराघाटी में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पलट दिया था। जिससे कि एक 14 वर्षीय किशोरी जो टीआई की रिश्तेदार थी, दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। वहीं कुछ अन्य घायल हुए थे। उस दौरान बांगो पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 379, 337, 338, 304, भादवि के तहत प्रकरण तैयार कर विचारण के लिए कटघोरा न्यायालय पेश किया था। आरोपी विकास दुबे न्यायालय में पेशी तारीख पर उपस्थित न होकर फरार रहता था जिसे गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया।

इसी बीच उपरोक्त फरार चालक 6 माह पूर्व वाहन चलाते हुए एक अन्य दुर्घटना में अपना स्वयं का एक पैर गंवा बैठा। इसके बावजूद भी वह फरार रहने लगा था। कटघोरा न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर कोरबा एसपी उदय किरण ने आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार कर उसे कोर्ट पेश किये जाने का आदेश मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी को दिया था। जिसके परिपालन में दो दिनों तक अंबिकापुर कोतवाली के बौरीपारा में रेकी करने के बाद चौकी प्रभारी श्री निरंकारी ने अपने हमराह आरक्षक देवेंद्र पैकराए योगेश सिंह राजपूत के साथ दबिश देते हुए उसे गत रात्रि गिरफ्तार कर लिया। रातों-रात आरोपी को मोरगा लाकर आज उसे कटघोरा संबंधित न्यायालय पेश कर दिया गया।

Spread the word