जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
रक्तदान का अर्थ है जरूरतमंद को जीवन दान देना: खजाँची कुम्हार
कोरबा 2 मई। जय माँ सर्वमंगला गौ सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कोरबा, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी, स्वास्तिक मशनरी वक्र्स, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कोरबा, सनातन सेना जिला इकाई कोरबा, पतंजलि युवा भारत कोरबा नेशनल योगासना स्पोट्र्स फीडरेशन, किड्स निहारिका प्ले स्कूल एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कोरबा 100 बेड अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें 25 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर कोरबा निगम अपर आयुक्त खजाँची कुम्हार ने रक्तदान का महत्व समझाते हुए कहा कि रक्तदान का अर्थ सिर्फ खून के दान से नहीं होता बल्कि रक्तदान से अभिप्राय किसी जरूरतमंद को जीवन के दान से है। रक्तदाताओं संबोधित को करते हुए कहा कि रक्तदान से आपको ऐसी खुशी मिलती है जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता। इस एहसास को व्यक्ति तभी अनुभव कर सकता है जब उसने किसी के लिए रक्तदान किया हो।
सर्वप्रथम भारत माता की तैल्य चित्र पर कोरबा निगम अपर आयुक्त खजाँची कुम्हार एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्ज्वल कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का 100 बेड ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉ जीएस जात्रा, डॉ राजेश लहरे, लेब टेक्निशिन अरुण कंवर, श्रीमती गीता पटेल, उमा कर्ष सीनियर लेब टेक्निशियन संतोष सिंह एवं दीपक, सूरज की निगरानी में गेंदलाल प्रजापति, पुनीराम, संतोष यादव, संजय कुमार, भुनेश वार, डॉ आकांक्षा मानिक, अंश गोयल, भानु गोस्वामी, हितेश प्रजापति, कार्तिकेश साहू, प्रियंक अग्रवाल, दीपक कश्यप, नीलकमल साहू, कार्तिक पटेल, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार, तामेश महंत, राजू कुमार, श्रीमती ऋतू मिश्रा, राजेश मिश्रा, उमंग उपाध्याय, प्रमोद कौशिक ने रक्तदान कर पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाई। यहां अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला संरक्षक हरिराम चौरसिया द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।