रेत माफिया के खिलाफ FIR में जुड़ा धारा 307
कोरबा 17 अप्रेल। हसदेव नदी से रेत उत्खनन करने वाले रेत माफियाओ पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। सूत्र बताते है कि खबर वायरल के बाद आज गंभीर धारा जोड़ा गया है।
आपको बता दें कि राताखार में दूसरे छोर में हसदेव नदी पर अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वाले रेत माफिया को मना करने पर किरण महतो की बेलचा से पिटाई कर दी गई थी। घटना की शिकायत पर दर्री पुलिस ने कांग्रेसी नेता व मारपीट के आरोपित कलीम सिद्दकी व अन्य के खिलाफ 394, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। प्राणघातक हमला के बाद भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहा था। मामले में सरगर्मी बढ़ने पर आज आरोपियों पर गंभीर धारा 307 जोड़ा गया।
इस सम्बंध में दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने बताया कि रविवार की सुबह रेत उत्खनन के लिए हुए विवाद के मामले में मुलायजा के बाद आज आईपीसी के धारा 307 जोड़ा गया है