हर दिन

*रविवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार छब्बीस मार्च सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

*• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम (99वां एपिसोड) में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार करेंगे साझा*

• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एलवीएम3 रॉकेट से सुबह 9 बजे श्रीहरिकोटा से वनवेब के 36 सैटेलाइट करेगा लॉन्च

• गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कर्नाटक में रहने वाले गुजरातियों से मिलने और भाजपा के लिए समर्थन जुटाने के लिए उनके बीच एक अभियान करने के लिए चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करने की संभावना

• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कविसूर्यनगर गंजम जिले का दौरा करेंगे, वे कबीरसूर्यनगर के तहसील कार्यालय के पास मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक असंख्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और तीन मिशन शक्ति एसएचजी को चेक सौंपेंगे, मुख्यमंत्री लाभार्थियों को जीकेपी पट्टा भी वितरित करेंगे

• भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र के कंदर लोहा में एक जनसभा में लेंगे हिस्सा

• गुवाहाटी में आरएसएस से संबद्ध जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच (JDSSM) के बैनर तले असम के 30 जिलों के एक लाख आदिवासी लोग “चलो दिसपुर” कार्यक्रम करेंगे शुरू

• महाराष्ट्र के लातूर शहर में महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव होगा शुरू

• यूरोपीय संघ आयोग के उपाध्यक्ष, मार्गाराइटिस सिनास, मिस्र की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे

• नामीबिया में शुरू होने वाले आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ में छह टीमें लेंगी हिस्सा

• महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में टूर्नामेंट के शिखर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word