कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में की तोड़फोड़, पुलिस ने नहीं लिखा रिपोर्ट तो भाजपा ने किया चक्काजाम
कोरबा 24 मार्च। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय का आज शाम घेराव किया और कथित रूप से तोड़फोड़ की।
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भाजपा नेता सी एस ई बी पुलिस चौकी गए तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने सी एस ई बी चौक में चक्काजाम कर दिया। भाजपा अपनी रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रही है। चक्काजाम की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है।