डीएसपीएम क्रासिंग के पास हादसा, ट्रक ने कार को रगड़ा
कोरबा 21 मार्च। डीएसपीएम पॉवर प्लांट के पास सुबह हादसा हुआ जिसमें कोयला लोड ट्रक ने एक चार पहिया वाहन को रगड़ दिया और आगे निकल गया। हादसे का सुखद पहलु यह रहा, कि इसके किसी तरह की जनहानी नहीं हुई। कहा जा रहा है,कि नो एंट्री के समय में ट्रके प्रवेश करने के कारण यह हादसा हुआ।
बुधवारी स्थित डीएसपीएम पॉवर प्लांट के पास सुबह सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कोयला लोड ट्रक नो एंट्री में प्रवेश करते हुए एक चार पहिया वाहन को रगड़ते हुए आगे निकल गया। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है लेकिन कार आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुआ है। कार सवार ने बताया,कि वह छुरी से कोरबा आ रहा था तभी यह वाकया हुआ। कोरबा शहर की सड़कों पर भारी वाहनों का दबाव लगाता बढ़ता जा रहा है जिससे हादसों में ईजाफा हो रहा है। लिहाजा लोग चाहते हैं,कि प्रशासन ऐसा वैर्किल्पक मार्ग तैयार करे जिससे भारी वाहन शहर के बाहर होते हुए अपने गंतव्य को निकल जाए। हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है। लेकिन इस मार्ग पर इस तरह के हादसे लगातार हो रहे जिससे वाहनों को नुकसान हो रहे है। पुलिस और जिला प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देने की जरुरत है और हादसों की हर संभावना को समाप्त करने की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए।