बस संचालकों ने दीपका चौराहे को बनाया अघोषित बस स्टैंड
कोरबा 19 मार्च। विभिन्न मार्गों के लिए चलने वाली यात्री बसों के लिए नगर में बनाए गए प्रतीक्षा बस स्टैंड के शुरू होने का इंतजार अब भी जारी है। इसका अनुचित लाभ लेते हुए संचालकों ने मनमानी करते दीपका चौराहे को अघोषित बस स्टैंड बना लिया है। यहां हर दिन इसी बात को लेकर विवाद और गाली-गलौज होने से आसपास के व्यवसायी व नागरिक परेशान हैं।
समय के साथ मांग तेज हो गई है कि इस स्थान पर बसों के ठहराव और अन्य गतिविधियों को पूरी तरह से बंद किया जाए, ताकि वातावरण बेहतर हो। लोगों ने बताया कि बसों के लिए सरकार ने फंड आवंटित कर नगर पालिका के जरिए निश्चित जगह उपलब्ध कराई है और वहां सुविधाएं भी दी गई है। इस काम पर भारी-भरकम राशि खर्च की गई ताकि समस्या हल हो सके। काफी समय बीतने पर भी प्रतीक्षा बस स्टैंड का उद्घाटन नहीं हो सका है। नियमानुसार बसों के रूकने और प्रस्थान के लिए यहां से व्यवस्था का निर्धारण होना चाहिए। अपने शुरु होने का इंतजार प्रतीक्षा बस स्टैंड कर रहा है और इसके चक्कर में दीपका चौराहे को मनमाने तरीके से बस स्टैंड बना लिया गया है। लोगों की आपत्ति इस बात को लेकर है कि यहां सवारी उतारने और चढ़ाने के चक्कर में प्रतिस्पर्धा होती है और फिर मामला गाली-गलौज तक पहुंच जाता है। इसे लेकर कई मौकों पर मारपीट भी हो चुकी है। लगातार माहौल खराब होने से इलाके के लोग परेशान हैं। वे चाहते हैं कि इस पर न केवल नियंत्रण होना चाहिए बल्कि अवैध गतिविधियों को बंद भी कराने में रूचि ली जाए।