दूधीटांगर जंगल पहुंचा 20 हाथियों का दल

कोरबा 12 मार्च। वन मंडल कोरबा के करतला रेंज से 12 हाथियों का झुंड छाल की ओर जाने के बाद बालको रेंज में 20 हाथियों का झुंड 2 सप्ताह से एक ही स्थान पर घूम रहा है। झुंड में 6 बच्चे होने की वजह से हाथी आगे नहीं बढ़ रहे हैं। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है। झुंड में बच्चे होने की वजह से हाथी आबादी क्षेत्र से दूर ही रहते हैं। बालको से लेमरू मार्ग पर दूधीटांगर के पास हाथी जंगल को नहीं छोड़ रहे हैं। रेंजर के अनुसार हाथियों का झुंड बच्चों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देता है। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

Spread the word