लापता युवक का शव मिला तालाब में, जाँच में जुटी पुलिस

कोरबा 31 जनवरी। 26 वर्ष के एक युवक का शव गोढ़ी गांव में एक तालाब से बरामद किया गया है। तीन दिन से उसकी तलाश यहां.वहां हो रही थी। तालाब से शव मिलने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। मामला खुदकुशी का है या हादसे का, इन तथ्यों की जांच पुलिस के द्वारा की जानी है। फिलहाल मर्ग कायम कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत गोढ़ी गांव आता है, जहां पर रमेश यादव नाम के युवक का शव यहां के एक तालाब में मिला है। आज सुबह नहाने के लिए कुछ लोग यहां पर पहुंचे थे जिनकी नजर इस पर पड़ी। किसी तरह की हलचल नहीं होने पर इस पर संदेह जताया गया। सूचना देने पर कुछ और लोग यहां पहुंचे। इसके बाद लोगों की मदद से शव को किनारे लाया गया और पुलिस को जानकारी दी गई। कुछ ही देर में गांव की एक बस्ती के लोग यहां पहुंचे जिन्होंने शव की पहचान रमेश यादव के रूप में की। बताया गया कि तीन दिन से वह अपने घर नहीं आया था। लापता मानकर उसकी खोज की जा रही थी। इसके लिए कई स्थानों पर ध्यान दिया गया लेकिन कोई नतीजे नहीं आए। इन सबके बीच वह मृत स्थिति में तालाब में मिला। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के आधार पर 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। अंतिम रूप से अभी यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है कि युवक ने तालाब में खुदकुशी की है या फिर उसके साथ किसी और तरह का हादसा हुआ है। इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ पुलिस आगे की जांच के लिए कोई राय तय कर सकेगी। आवश्यकता पडऩे पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी इस मामले में ली जाएगी।

Spread the word