यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ बंद हो

कोरबा 30 जनवरी। बसों के फिटनेस को लेकर आज युवक कांग्रेस के महासचिव आशीष गुप्ता ने परिवहन विभाग के सहायक वर्ग.1 संजय वस्त्रकार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नया बस स्टेण्ड एवं पुराने बस स्टेण्ड से संचालित होने वाले सभी बसों का परमिट एव फिटनेस की जांच की जाए। दिनांक 29 जनवरी 2023 की सुबह 6.00 बजे मोरगा थाना अंतर्गत एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें काफी लोगों को चोट आई। एक बच्ची की मौत हुई एवं एक महिला का हाथ कट गया। इसी को देखते हुए कोरबा में जितनी बसे संचालित हो रहीं है उनकी परमिट एवं फिटनेस की जांच की जाए। जिस प्रकार यात्रियों के जीवन के साथ बस मालिकों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है उस पर रोक लागाई जाए।

जानकारी प्राप्त हुई कि जो राजहंस बस क्षतिग्रस हुई है उसका परमिट छत्तीसगढ़ में काउंटर हस्ताक्षर नहीं हुआ है। नए स्टैण्ड में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी कई बसों का परिचालन किया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जाए। यूथ कांग्रेस ने आग्रह किया है कि ऐसी परिचालन होने वाले वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जाए एवं जांच की जाए। ताकि कोरबा के यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुविधा प्राप्त हो सके। ज्ञापन में कहा गया है कि मांग को 48 घंटे की भीतर संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए तैयार है।

Spread the word