ग्रामीण क्षेत्र में नशे के कारोबार को बंद कराने महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मांगी मदद

कोरबा 29 जनवरी। जिला पुलिस द्वारा नशा के विरूद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से प्रभावित होकर कई गांव व ग्रामीणों ने नशे से तौबा कर ली है, वहीं नशा का त्याग कर स्वस्थ्य जीवन का आनंद ले रहे ग्रामीण दूसरों को भी नशे से दूर रहने प्रेरित कर रहे हैं।

कुछ ऐसा ही मामला निजात अभियान से प्रेरित होकर फिर सामने आया है जहाँ ग्राम पंचायत ढुरेना का है जहाँ की महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुँचकर पुलिस अधीक्षक को गांव में फैले नशे के जाल से अवगत कराते हुए गांव को नशा मुक्त करने के लिए कदम बढ़ाया है इसमें पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने भी महिलाओं की बात सुनकर अवैध नशे के कारोबार को बंद कराने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

Spread the word