रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा दिव्य ज्योति छात्रावास में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
कोरबा 28 जनवरी। ऊर्जा नगरी कोरबा में रोटरी क्लब कोरबा द्वारा 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बी बी बोडे एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा नेहा अरोरा अतिथि के रूप राजकुमार छाबड़ा ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया फिर राष्ट्रगान द्वारा सलामी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। तद्पश्चात दिव्यज्योति मुखबधिर छात्रावास के बच्चों ने रंगबिरंगी कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस बीच मंच में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ स्मिता शुक्ला भी शामिल हुए।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर बोर्डे ने दिव्यांग बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति का भूरी भूरी प्रशंसा की साथ में सचिव नितिन चतुर्वेदी ने भी दिव्य ज्योति छात्रावास के बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यकारिणी समिति का आभार व्यक्त किया एवं गणतंत्र दिवस की बधाई दी ।ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ स्मिता शुक्ला ने अपने उदबोधन विशेष रुप से देशवासियों के लिए एक विचार व्यक्त किया के हमें सभी बच्चों का कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या में करना चाहिएए ताकि हम हमारे देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे परेड को सभी बच्चों को दिखाया जा सकें इससे सभी बच्चे के मन में हमारे देश के प्रति एवं हमारे नौजवान सैनिकों के प्रति मान सम्मान देशभक्ति बढ़ेगा।ओर देश की सुरछा के क्या संशाधन है इसकी जानकारी मिलती रहेगीए अलग अलग प्रदेश की झांकियां देख सकेंगे। मंच संचालन करते हुए रीता क्षेत्रपाल ने कहां आगामी वर्ष में हम इस तरह का योजना बनाएंगे कि हमारे भी बच्चे परेड देख सकें।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन,उपाध्यक्ष साकेत बुधिया,भूमिका अग्रवाल,साहिल क्षेत्रपाल, मोहिंदर कौर,राकेश अग्रवाल,भारती अरोरा,नरेश अरोरा,निर्वितमान अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल,सहसचिव प्रेम गुप्ता,संतोष जैन,मंजीत सिंग, लाडो दुआ,ज्योति अरोरा,उषा शर्मा,साछि क्षेत्रपाल,शिक्षकगण आदि सदस्य उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने दी।