एटक कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण
कोरबा 27 जनवरी। 74 वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन एटक के कार्यालय, मुस्ताक भवन के प्रांगण में वरिष्ठ कॉमरेड माखन लाल रजक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें एटक और सीपीआई के साथीगण अपने परिवार के सदस्य उपस्थित हुए।
ध्वजारोहण के बाद गगन भेदी नारे लगाया गया उसके बाद कार्यालय में कामरेड एसके सिंह, कामरेड सुनील सिंह, कामरेड एम एल रजक, कामरेड हरिनाथ सिंह, साथियों ने अपने संबोधन में यह कहा कि आज की सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है हम सब को एकजुट होकर धर्म, जाति, मजहब से ऊपर उठकर काम करना चाहिए आज केंद्र की सरकार पूरी तरह श्रम कानून को खत्म कर रही है पूरे देश की संपत्ति को निजी करण कर रही है मजदूर किसान पर चौतरफा हमला किया जा रहा है भारत में नीचे की 50: जनसंख्या के पास जितनी संपत्ति है उससे ज्यादा संपत्ति भारत के सिर्फ 9 अमीरों के पास इक_ा हो गई है आज निजी करण का यह आलम है कि अंबानी का 1 घंटे का पेमेंट 1.4 करोड़ रूपया है दूसरी तरफ एक मजदूर को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल पा रही है और ना ही सामाजिक सुरक्षा, आज सरकार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार आवास जैसी मूलभूत सुविधा नहीं देकर 80 करोड़ जनता को 5 किलो राशन पर निर्भर कर दिया है। अपने विचार रखने के बाद अंत में कॉमरेड सुनील सिंह ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।