देश में आज @ कमल दुबे
*गुरुवार, माघ, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत २०७९ तद्नुसार छब्बीस जनवरी, सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• राष्ट्र मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस
• कर्तव्यपथ में गणतंत्र दिवस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समारोह आयोजित
• गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, पश्चिम बंगाल और कई अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की रंगारंग झांकियां पुनर्निर्मित कर्तव्य पथ में प्रदर्शित
• कला उत्सव के विजेताओं सहित 200 छात्र और शिक्षक विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय स्तर की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए
• पर्यटन मंत्रालय 26 से 31 जनवरी, 2023 तक लाल किला लॉन, नई दिल्ली में छह दिवसीय मेगा इवेंट “भारत पर्व” करेगा आयोजित
• नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में बजट तैयार करने में शामिल अधिकारियों की “लॉक-इन” प्रक्रिया से पहले एक प्रथागत हलवा समारोह किया जाएगा आयोजित
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्दुनिया का पहला भारत में निर्मित नेजल वैक्सीन ‘iNCOVACC’ करेंगे लॉन्च
• कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी से पार्टी की 3,570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के अनुवर्ती के रूप में अपना “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान करेगी शुरू
• पंजाब सरकार लुधियाना में श्री भैनी साहिब में नामधारी संप्रदाय के संस्थापक और आधुनिक स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता सतगुरु राम सिंह की जयंती मनाने के लिए राज्य स्तरीय समारोह करेगी आयोजित
• ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त गैरेथ व्यान ओवेन हैदराबाद के बेगमपेट में ताज विवांता में हिंदू एजुकेशन प्लस के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मेले का करेंगे उद्घाटन
• छात्रों द्वारा संचालित सबसे बड़े उत्सव शास्त्र की होगी शुभारंभ, आईआईटी मद्रास का वार्षिक तकनीकी उत्सव, चेन्नई में होगा शुरू
• कादरी पार्क मंगलुरु में चार दिवसीय बागवानी, फूलों की खेती का शो होगा शुरू
• दो दिवसीय बाजरा मेला सरदार हाई स्कूल ग्राउंड, बेलगावी, कर्नाटक में होगा शुरू
• प्रयागराज में बसंत पंचमी के अवसर पर चल रहे वार्षिक माघ मेले का चौथा प्रमुख स्नान पर्व
• मनाई गयी बसंत पंचमी
• नेशनल बीच सॉकर चैंपियनशिप सूरत, गुजरात के डुमास बीच पर होगी शुरू
• गणतंत्र दिवस
• अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729