हर दिन

*बुधवार माघ, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार पच्चीस जनवरी सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

*• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शाम 7 बजे राष्ट्र को करेंगी संबोधित*

• 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) थीम के साथ मनाया जाएगा

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) के 13वें राष्ट्रीय स्तर के समारोह में दोपहर 12 बजे जोरावर ऑडिटोरियम, मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली में बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में होंगे शामिल

• मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में किया जाएगा रस्मी स्वागत

• विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सुबह 10:20 बजे राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से करेंगे मुलाकात

• हैदराबाद हाउस, नई दिल्ली में आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर पीएम मोदी के साथ मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी  द्विपक्षीय बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे आयोजित

• दुनियाभर में भारत के डिजिटल सामानों को व्यापक रूप से अपनाने को सुनिश्चित करने के तरीकों और साधनों पर ध्यान केंद्रित करने वाला पहला भारत स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में किया जाएगा आयोजित

• भारत स्टैक डेवलपर सम्मेलन में उद्योग, सरकार, स्टार्ट-अप और यूनिकॉर्न व शिक्षा जगत के 100 से अधिक डिजिटल नेता लेंगे भाग, सम्मेलन के लिए G20 देशों और G20 सचिवालय के प्रतिनिधियों को भी किया गया है आमंत्रित

• भारतीय रिजर्व बैंक पहली बार 25 जनवरी और 9 फरवरी को 4,000 करोड़ रुपए के पांच-वर्षीय और दस-वर्षीय ग्रीन बॉन्ड करेगा जारी

• श्री जगन्नाथ यात्रा पर्यटक ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों को कवर करते हुए अपनी आठ दिवसीय यात्रा करेगी शुरू

• ईडी द्वारा दर्ज धनशोधन मामले में गाजियाबाद की विशेष पीएमएलए अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती देने वाली पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

• रांची, पीएमएलए कोर्ट सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा पर तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया गया है

• भाजपा की हिमाचल प्रदेश राज्य इकाई 25 जनवरी से 15 फरवरी तक ऐसे सभी स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी जहां कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली नई सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए पिछली बीएचपी सरकार द्वारा स्वीकृत संस्थानों को बंद कर दिया था

• कांग्रेस पार्टी ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ से पहले देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी, जिसका उद्देश्य राहुल गांधी के पत्र और भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाना है

• त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी वाम दलों के साथ सीटों के बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद उम्मीदवारों की सूची करेगी घोषित

• मेघालय भाजपा राज्य चुनाव समिति आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए तुरा में करेगी बैठक

• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर के केशव विद्यापीठ जामडोली में पांच दिवसीय दौरे पर आएंगे जयपुर

*• राष्ट्रीय मतदाता दिवस*

*• राष्ट्रीय पर्यटन दिवस.*

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word