कोरबा 23 जनवरी। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वीं जयंती पर यहां उनकी प्रतिमा की स्थिति को लेकर बंग समाज आगबबूला हो गया। इस बारे में कारपोरेशन की कार्यप्रणाली को निशाने पर लिया गया। कुछ देर स्थल की सफाई हुई और जयंती की औपचारिकता पूर्ण हुई। इससे पहले भी कई मौकों पर इस प्रकार की परिस्थितियां निर्मित हो चुकी है और इसे लेकर सवाल खड़े किए जा चुके हैं। जयंति के दिन भी निगम के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की सफाई नहीं करवाई गई। प्रतिमा पर माल्यार्पण करने बंग समाज के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उनके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा और फोन पर ही उन्होंने मेयर को जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद निगम का अमला हरकत में आया और प्रतिमा की साफ.सफाई को लेकर गंभीरता दिखाई।

बंग समाज के लोगों का आरोप है, कि शहर के चौराहे पर नेताओं और महापुरुषों की प्रतिमाएं तो लगा दी गई लेकिन उनकी सफाई और सुध लेने की उन्हें फुरसत नहीं है। शहर के लगभग सभी चौराहों पर किसी न किसी नेता व महापुरुष की प्रतिमा मौजूद है,जो देखरेख व रखरखाव के अभाव में धूम खा रही है। विशेष मौकों पर देर सबेर उनकी सुध ली जाती है और बाकी समय उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है। बंग समाज की फटकार के बाद नेताजी की प्रतिमा की सफाई की गई फिर माल्यार्पण कर उनकी जयंति मनाई गई।

Spread the word