दीपका हाई स्कूल की छात्रा अंजली गौड़ का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

कोरबा 21 जनवरी। इंस्पायर अवार्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2021-22 दुर्ग छ ग.में 18 व 19 जनवरी आयोजित की गई। इसमें शा् उच्च माध्यण् विद्यालय दीपका से मॉडल प्रदर्शिनी में कुण् अंजली गौड़ ने भाग लिया। उसने सेफ एंड स्मार्ट बाइसाइकिल मॉडल प्रदर्शित किया। अंजलि का मॉडल राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ है।

मॉडल के विशेषताओं ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सायकल से बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर अंजली ने कुछ नया करने का परिचय देते हुए एक ऐसा सायकल बनाया है जो अपने आपमें बेजोड़ है। मॉडल को अभिषेक सिंह राजपूत व्यावण् शिक्षक इलेक्ट्रॉनिक एवं श्री उमेश कुमार साहू व्यावण् शिक्षक के निर्देश में बनाया गया जिसका मार्गदर्शन श्रीमती उषा कूटार, श्रीमती आशालता कौशिक, श्रीमती मीनल मिश्रा मैडम जी ने किया जिसमे सहयोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पूरे शाला परिवार का रहा। अंजलि ने विद्यालय का नाम ऊँचा कर सभी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। स्कूल शिक्षा समिति के सदस्य अनिरुद्ध सिंह ,गया प्रसाद चंद्रा,वृन्दा चौहान, राम कुमार कँवर छात्रा अंजली के मॉडल को छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया। छात्रा अंजलि ने कहा कि मेरे गुरुजनों के मार्गदर्शन में यह मॉडल मैंने तैयार किया है।

Spread the word