विधायक केरकेट्टा ने लगाई जन चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्या

कोरबा 17 जनवरी। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पोड़ी.उपरोड़ा ब्लाक में विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने ग्राम पंचायत मुकुवा मेरई के विभिन्न मोहल्लों में जन चौपाल लगाई। लोगों से भेंट-मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सूनी।

इस दौरान जनता ने सड़क, बिजली, पानी और वनाधिकार पट्टे की मांग की। ग्रामीणजनों के द्वारा माध्यमिक शाला मेरई में शिक्षक की कमी बताकर व्यवस्था की मांग की। विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को कॉल कर तत्काल शिक्षक व्यवस्था कराने को कहा। केरकेट्टा ने लोगों को शासन की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

विधायक ने ग्राम पंचायत मेरई के पण्डो पारा में वृद्ध पण्डो परिवार के महिलाओं को कंबल वितरण किया। राशन, पेंशन, पानी की समस्याओ को सुना। फिर आमटिकरा पंचायत के हाडमोड़ में महिलाओं को भी कंबल वितरण किया। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता घुरविंद दास, विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the word