मुख्यमंत्री पहुंचे ग्राम नोनबिर्रा हेलीपेड पर हुआ स्वागत

कोरबा 17 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से रवाना होकर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा पहुंचे। यहां हेलीपैड पर उनका आत्मीय स्वागत तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तमकंवर, कमिश्नर डॉ संजय अलंग, आईजी बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव और अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। ग्रामीणों ने तेंदू फल और सूत धागा के माला पहनाकर मुख्यमंत्री श्री बघेल का अभिनंदन किया। साथ ही हेलीपैड पर ग्राम रेंकी के ग्रामीणों ने करमा नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर करमा नृत्य ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का मन मोह लिया।

मंच की ओर बढऩे के दौरान कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं व ग्रामीणजनों का भी अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा और ग्राम रंजना में आम जनता से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे हैं। वे कटघोरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे तथा प्रतिनिधि मंडलों से भी मुलाकात करेंगे।

Spread the word