कोल इंडिया स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट 30 से

कोरबा 15 जनवरी। कोल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी एसईसीएल को वर्ष 2023 में दी गई है। कोरबा क्षेत्र के वॉलीबॉल ग्राउंड में यह आयोजन 30 जनवरी से होगा। तीन दिवसीय आयोजन में कोल इंडिया की अनेक कंपनियों की टीमें शामिल होंगीं।

कार्यक्रम निर्धारित होने के साथ स्थानीय स्तर पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। यहां के वॉलीबॉल ग्राउंड को बेहतर करने के साथ सभी आवश्यक बिंदुओं पर काम किया जाना शुरू किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली टीमों के आवास और खानपान के लिए प्रबंध किये जा रहे हैं। आयोजन समिति का गठन किया जाना बाकी है। बताया गया कि एसईसीएल स्तर पर हुए आयोजनों में कोरबा की खास भूमिका बीते वर्षों में रही है और कोल इंडिया के कई टूर्नामेंट जीतने में इलाके ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है। कई कारणों से कोल इंडिया ने आयोजन की मेजबानी कोरबा क्षेत्र को दी है। इसे लेकर कोरबा क्षेत्र के साथ स्पोट्र्स से वास्ता रखने वाला वर्ग खुश है। उन्हें लगता है कि तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान कोने-कोने से आने वाले खिलाडिय़ों की खेल तकनीक देखने का अवसर प्राप्त होगा और वे इससे बहुत कुछ सीख सकेंगे।

Spread the word