लोमड़ी के हमले में तीन ग्रामीण घायल
कोरबा 9 जनवरी। जिले के पसान वन परिक्षेत्र में रविवार शाम लोमड़ी द्वारा हमला कर दिए जाने से तीन ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग द्वारा तत्कालिक तौर पर 500-500 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है।
जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी के हमले की यह घटना पसान वन परिक्षेत्र के जल्के सर्किल अंतर्गत ग्राम तिलईकुंडी में घटित हुई। बताया जाता है कि यहां के निवासी 8 वर्षीय बालक अनिल पेंद्रो, चरण सिंह सिरोठिया व बेचन सिंह कुशराम नामक ग्रामीण कल शाम 4 बजे अपने-अपने घरों के पास मौजूद थे। तभी जंगल की ओर से आए एक लोमड़ी ने उन पर हमला कर दिया। वन्य प्राणी द्वारा अचानक किये गए हमले से तीनों लहूलुहान हो गए। घायल ग्रामीणों द्वारा मदद के लिए पुकार लगाए जाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 112 वाहन बुलाकर दोनों को उपचार के लिए तत्काल पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। इधर लोमड़ी के हमले में ग्रामीणों के जख्मी होने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जानने के साथ ही उन्हें तत्कालिक तौर पर सहायता राशि उपलब्ध कराई। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक घायलों के उपचार का पूरा खर्च विभाग वहन करेगा, सो घायलों के परिजनों को बेहतर से बेहतर इलाज करवाने को कहा गया है। बताया जाता है कि यह सियार पागल हो गया है और क्षेत्र में इसका आतंक छाया हुआ है। सियार द्वारा लगातार हमला किये जाने से ग्रामीण दहशत में हैं।