निषाद केवट समाज का छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न

कोरबा 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निषाद केवट समाज छात्रवृत्ति परीक्षा सन् 2023 के लिये परीक्षा केंद्र गेवरा बस्ती जिला कोरबा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिये 51 विद्यार्थी द्वारा पंजीयन फार्म भरा गया । जिसमें 7 विद्यार्थी अनुपस्थिति एवं 44 विद्यार्थी ने उपस्थिति होकर परीक्षा में शामिल हुए । जिसमे विद्यार्थी में परीक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला और बहुत ही शांति पूर्वक एवं बढिय़ा ढंग से सभी परीक्षार्थियों ने प्रश्न हल किया । परीक्षा परिणाम 25 जनवरी को घोषणा किया जावेगा । परीक्षा के समापन के पश्चात श्री शनि कैवत्र्य द्वारा समस्त विद्यार्थी को आगामी परीक्षा में सफल होने का मंत्र देकर शुभकामना एवं धन्यवाद दिया । छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 को सफल बनाने के लिए परीक्षा प्रभारी श्री शनि कैवत्र्य, श्रीमती प्रीति कैवत्र्य, श्री संतोष कुमार कैवत्र्य, श्री जोहन कैवर्त, श्री जैन कैवर्त, नील कण्ठ कैवर्त एवं राकेश कुमार कैवर्त का विशेष सहयोग रहा।

Spread the word