सामने आ रहे वाहन को साइड देते समय खाई में गिरने से बाल-बाल बचा डंपर
कोरबा 9 जनवरी। एसईसीएल गेवरा खदान में उस वक्त बड़ा हादसा टल गयाए जब सामने से आ रही वाहन को साइड देने मिट्टी परिवहन में लगे डंपर ने साइड लेने की कोशिश की तो खाई में गिरने से बच गया। चालक ने समय रहते डंपर को रोक लिया, लेकिन सड़क पर सुरक्षा के लिए घेरकर रखे मिट्टी से पहिया बाहर आगे की ओर बढ़ गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह 6 बजे प्रथम पाली में एसईसीएल गेवरा खदान से निकाली मिट्टी को डंप करने के बाद वापस लोड करने माइंस के उत्खनन फेस पर चालक जाने निकला। उसी दौरान सामने से आ रही डंपर को साइड दी। इसके लिए चालक ने वाहन को किनारे किया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से मिट्टी से घेरकर रखे मेड़ को तोड़ते हुए पहिया रोड के उस पार आगे बढ़ गया। इस दौरान डंपर खाई में गिरने से बच गया। सुखद पहलू रहा कि समय पर डंपर चालक ने वाहन रोक लिया। मेड़ की मिट्टी से डंपर का डीजल टैंक फंस गया और आगे नहीं बढ़ पाया। इससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना के बाद एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद डंपर को मौके से बाहर निकाला।