अग्रसेन जी महाराज हमारे समाजवाद के पितामह हैं: महंत
सम्मानीत हुये अग्रअलंकार से अग्रविभूति
कोरबा 8 जनवरी। हम सभी अग्रसेन जी महाराज के वंशज हैं। सेवा, संगठन, व्यवहार हमारे डीएनए में है। उसे कायम रखना हमारा फर्ज बनता है। सामाजिक सेवा, परहित सेवा के नाम से अग्रजन को जानते हैं। कार्ल माक्र्स समाज सेवा के जनक जरूर हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि अग्रसेन जी महाराज हमारे समाजवाद के पितामह हैं। जिन्होंने एक ईंट, एक रुपए का नारा देकर सेवा की शुरुआत करने की सीख दिए हैं।
यह बात शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के15वें प्रांतीय अधिवेशन व सप्तम अग्र अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। देशभर में अगर चेरिटेबल संस्थाओं के संचालन की बात करें तो 85 प्रतिशत संस्थाएं अग्रवाल सभा की ही हैं। 52 हजार से अधिक धर्मशालाएं हैं। इससे समझा जा सकता है कि अग्र समाज न केवल अपने समाज का वरन पूरे मानव समाज के साथ देश के निर्माण में भी योगदान दे रहा है।अधिवेशन को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अशोक मोदी ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व अग्रवाल सभा कोरबा जिनके आतिथ्य में अधिवेशन आयोजित हो रहा है, उनके अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने स्वागत उद्बोधन में अग्रवाल सभा की सेवा व शैक्षणिक गतिविधियों को विस्तार से सभा के समक्ष रखा। अधिवेशन का समापन 8 जनवरी को सुबह 10.30 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। अधिवेशन में प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.अनीता अग्रवाल ने किया। संयोजक अशोक मोदी ने अपने उद्बोधन में महापौर राजकिशोर प्रसाद को अग्रवाल सभा से जुड़े किसी भी काम में सक्रिय रहने की बात कहते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे प्रसाद जरूर हैं, लेकिन उन्हें हम अग्रवाल ही मानते हैं, क्योंकि उनकी मौजूदगी अग्रवाल सभा से जुड़े 99 प्रतिशत कार्यक्रमों में प्रमुखता से रहती है और उनका सहयोग मिलता है। इसी बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने मंचस्थ अतिथियों का नाम लेने के दौरान महापौर प्रसाद को महापौर राजकिशोर अग्रवाल कहकर संबोधित किया। अग्र दीप पुरस्कार बिलासपुर के अपूर्व अग्रवाल, अग्र गौरव पुरस्कार धमतरी के इशु अग्रवाल, अग्र भूषण दुर्ग के डॉ.दुलीचंद अग्रवाल, अग्र श्रेष्ठ धान्या गर्ग, अग्र दानी संजय अग्रवाल, रायगढ़, अग्र वीर संजय मोदी कोरबा, अग्र ज्योति सपना सराफ बिलासपुर व शोभा केडिया कोरबा, अग्र शिरोमणि दीनदयाल गोयल रायपुर अग्र श्री प्रांजल अग्रवाल अंबिकापुर, अग्र धनवंतरी डॉनिर्मेश अग्रवाल व सत्यनारायण मित्तल रायपुर, अग्र पुंज वंशिका अग्रवाल चांपा, अग्र मित्र डॉ.अमर अग्रवाल रायपुर, अग्र प्रखर प्रत्युष अग्रवाल कोरबा, अग्र उद्यमी सुशील रामदास रायगढ़, अग्र विशारद निष्ठा अग्रवाल कोरबा, अग्र रत्न बृजमोहन अग्रवाल रायपुर, अग्र विभूति कन्हैया गोयल को दिया।
प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने कहा कि हमारे समाज की प्रतिभाओं को अपने ही देश व प्रदेश में उचित प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वे पलायन कर विदेशों में सेवा दे रहे हैं। शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्र उन प्रतिभाओं के लिए यहां बनाए जाएं तो समाज के युवाओं की प्रतिभा का लाभ समाज वे देश को ही मिलेगा। इसके लिए ऐसे संस्थानों को तैयार करने कदम बढ़ाने होंगे।